Paramedical students: रिम्स में फिर भिड़े जूनियर डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टूडेंट्स, शिकायत दर्ज

Anjali Kumari
2 Min Read

Paramedical students:

रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर एमबीबीएस इंटर्न और पारा मेडिकल छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। घटना रविवार देर रात की है, जब मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और हंगामा हो गया। इस वजह से कुछ समय तक मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ।

पारामेडिकल छात्रों की शिकायत

पारामेडिकल छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य को लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया कि एमबीबीएस छात्रों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। उनका कहना था कि एमबीबीएस छात्रों की मनमानी बढ़ती जा रही है और इस तरह के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं। इसके विरोध में पारामेडिकल छात्रों ने कुछ घंटों तक काम भी बंद कर दिया।

डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य का बयान

डॉ. भट्टाचार्य ने कहा कि फिलहाल एक पक्ष से शिकायत मिली है और दूसरे पक्ष को भी अपनी लिखित शिकायत देने को कहा गया है। मामला अधीक्षक और डीन के पास भेज दिया गया है, जिनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे समझें कि वे एक ही संस्थान का हिस्सा हैं और मरीजों के हित में टीमवर्क से काम करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें

पारा शिक्षकों का 1 माह से चल रहा आंदोलन समाप्त, इन मांगों पर बनी सहमति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं