Ajaynath Shahdev: जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को ED का नोटिस, 11 को होगी पूछताछ

Anjali Kumari
2 Min Read

Ajaynath Shahdev:

रांची। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची के निर्माण से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में भेजा गया है। अजय नाथ शाहदेव को 11 नवंबर को ईडी के रांची कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार

सूत्रों के अनुसार, यह नोटिस 1 नवंबर को जारी किया गया था। ईडी ने शाहदेव को निर्देश दिया है कि वे जांच से संबंधित सभी वित्तीय रिकॉर्ड, टेंडर दस्तावेज़, भुगतान रसीदें और ठेका प्रक्रिया से जुड़ी फाइलें साथ लेकर पेश हों।

क्या है मामला ?

इस मामले की जड़ें स्टेडियम के निर्माण काल से जुड़ी हैं। शुरूआती अनुमान के मुताबिक, इसकी लागत लगभग 80 करोड़ रुपये थी, लेकिन काम पूरा होने तक यह लागत 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और खर्च में भारी बढ़ोतरी को लेकर पहले जमशेदपुर न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी।हालांकि, जमशेदपुर पुलिस ने बाद में जांच कर संबंधित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन उसी शिकायत के आधार पर वर्ष 2022 में ईडी ने ECIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। उस समय तत्कालीन अध्यक्ष को भी इसी मामले में नोटिस भेजा गया था।

अब ईडी ने फिर से इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए वर्तमान अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव से पूछताछ का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि एजेंसी स्टेडियम निर्माण में हुई फंडिंग, भुगतान के स्रोत, ठेके की प्रक्रिया और खर्च में हुई संभावित अनियमितताओं की गहराई से जांच करेगी।

इसे भी पढ़ें

ED raids: मुंबई: वसई-विरार निर्माण घोटाले में ED का छापा, 80 लोगों से हुई पूछताछ


Share This Article