JPSC vacancy: जेपीएससी ने बॉयलर इंस्पेक्टर के 5 पदों पर निकाली वैकेंसी, 14 जुलाई से आवेदन [JPSC has released vacancy for 5 posts of Boiler Inspector, application from July 14]

Anjali Kumari
2 Min Read

JPSC vacancy:

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने बॉयलर इंस्पेक्टर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 4 अगस्त शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

परीक्षा शुल्क 5 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। आवेदन की हार्ड कॉपी 18 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा करनी होगी।

JPSC vacancy:पदों का विवरणः

इन पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए दो, अनुसूचित जनजाति के लिए दो और पिछड़ा वर्ग-1 के लिए एक पद आरक्षित है।

JPSC vacancy:शैक्षणिक योग्यताः

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास यांत्रिक, पावर प्लांट, धातुकर्म या उत्पाद अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री और रजिस्टर्ड बॉयलर संस्थान में दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

JPSC vacancy:उम्र सीमा और चयन प्रक्रियाः

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। चयन प्रक्रिया में 500 अंकों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। परीक्षा तीन पेपर में होगी, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी (100 अंक), अभियांत्रिक पेपर-1 और पेपर-2 (200-200 अंक)। हिंदी और अंग्रेजी में न्यूनतम 30 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों के तकनीकी पेपर जांचे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

JPSC civil service examination: JPSC की 11वीं-13वीं सिविल सेवा परीक्षा की होगी जांच, राज्यपाल के निर्देश पर हो रही कार्रवाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं