धनबाद। धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार की दोपहर जेपीएससी परीक्षा देने आए छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान पुलिस ने लाठी भांज कर छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। पर इससे नाराज छात्रों ने दूसरी पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।
परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परीक्षा दो पाली में ली जा रही थी। पहली पाली में परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि उन्हें निर्धारित समय से देर से प्रवेश दिया गया। इसके अलावा ओएमआर शीट और क्वेश्चन पेपर भी देर से दिया गया।
मामले की सूचना मिलने पर सरायढेला पुलिस, एडीएम लॉ एंड आर्डर, डीएसपी लॉ एंड आर्डर, समेत कई पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
छात्रों को उग्र होता देख पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। इस दौरान तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार, इस्तीफा देः गीता कोड़ा

