Vidhan Sabha:
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने राज्य सरकार से अपील की है कि वह झारखंड के महापुरुष और राज्य के निर्माता माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे। पार्टी का कहना है कि 22 से 28 अगस्त के बीच होने वाला पूरक मानसून सत्र इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को पारित करने के लिए उपयुक्त अवसर है।
यही गुरुजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगीः
पार्टी का तर्क है कि यह न केवल दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि झारखंड की भावनाओं को भी देश के सामने रखने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
सदन में सरकार लाये प्रस्तावः
22 अगस्त को जहां अनुपूरक बजट पेश होगा और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं 26 अगस्त को अतिवृष्टि और किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा के दौरान जेएमएम चाहता है कि सत्ताधारी दल इस प्रस्ताव को सदन में लाकर पारित कराए।
गुरुजी का जीवन त्याग और संघर्ष का प्रतीकः
जेएमएम ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने आदिवासी समाज के हित में नशाखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ जनांदोलन छेड़ा, शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से आदिवासियों को जागरूक किया और झारखंड राज्य निर्माण के आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें
विस चुनाव से पहले होगा कैप सर्वे, 27 जून से होगा डेटा कलेक्शन

