Surya Hansda Case: JMM का दावा-शूटर था सूर्या हांसदा, इलाके में दहशत थी

Anjali Kumari
2 Min Read

Surya Hansda Case:

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लिट्टीपाड़ा से विधायक हेमलाल मुर्मू ने सूर्या हांसदा को एक अपराधी बताया। उन्होंने बताया कि सूर्या हांसदा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक शार्प शूटर भी था। हेमलाल मुर्मू ने रांची में मीडिया से कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में सूर्या हांसदा का आतंक था। यहां तक कि पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी उसके क्षेत्र में जाने से कतराते थे।

2003 से शुरू हुआ था सूर्या का आपराधिक इतिहासः

उन्होंने बताया कि सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास वर्ष 2003 से शुरू हुआ और उसके बावजूद उसे कई राजनीतिक दलों ने टिकट दिया। उन्होंने कहा कि पहले बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा से उसे टिकट दिया, फिर भाजपा ने टिकट दिया और जब किसी ने टिकट नहीं दिया तो जयराम महतो ने उसे जेएलकेएम (JLKM) से टिकट दिया।

आदिवासी प्ले कार्ड” खेल रही बीजेपीः

हेमलाल मुर्मू ने स्पष्ट कहा कि सूर्या हांसदा एक अपराधी था और लोग उसे अपराधी के रूप में ही जानते थे और आगे भी ऐसे ही जानेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को एक “आदिवासी प्ले कार्ड” के रूप में खेल रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी जाति या धर्म का हो, वह अपराधी ही होता है।

कांडों की सूची जारी कीः

सूर्या हांसदा के अपराधिक इतिहास को लेकर झामुमो ने एक PDF भी साझा की है। जिसमें सूर्या हांसदा के खिलाफ अलग-अलग जिलों के अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज है।

इसे भी पढ़ें

Surya Hansda encounter case: झारखंड CID ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की जांच संभाली, DGP के आदेश पर शुरू हुई प्रक्रिया


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं