Industrialist son missing
रांची/जमशेदपुर। जमशेदपुर में एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार के युवक के लापता होने से शहर में हड़कंप मच गया है। आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी मंगलवार दोपहर घर से निकलने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। परिजनों के अनुसार कैरव दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच अपनी क्रेटा कार से घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
25 लाख रुपये नकद लेकर निकले, मोबाइल हुआ बंद
मामले को और गंभीर बनाते हुए सामने आया है कि कैरव गांधी ने घर से निकलने से पहले बैंक ऑफ इंडिया से करीब 25 लाख रुपये नकद निकाले थे। परिजनों के मुताबिक, निकलने के लगभग एक घंटे बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम करीब पांच बजे बिष्टुपुर थाना में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। बड़ी रकम साथ होने के कारण परिजन और पुलिस दोनों ही अपहरण की आशंका जता रहे हैं।
झाड़ियों में मिली कार, युवक गायब
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर कैरव गांधी की क्रेटा कार सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा स्थित सिल्वर सैंड रिसॉर्ट के पास झाड़ियों के समीप बरामद की गई। कार के अंदर कैरव मौजूद नहीं थे, जबकि कार की चाबी वाहन के मैट के नीचे मिली, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।
आदर्शनगर में मिली आखिरी लोकेशन
पुलिस की तकनीकी जांच में यह भी पता चला है कि कैरव गांधी की आखिरी मोबाइल लोकेशन सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर इलाके में ट्रेस की गई थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। पुलिस उस इलाके और आसपास के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
दो जिलों की पुलिस संयुक्त जांच में जुटी
कैरव गांधी एक प्रतिष्ठित औद्योगिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका परिवार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इम्पीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड समेत कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़ा है। घटना के बाद जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है और युवक की सकुशल बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

