झारखंड रेल हादसाः मुआवजे का ऐलान, 10 लाख रेलवे और 2 लाख देगी राज्य सरकार [Jharkhand rail accident: Compensation announced, Rs 10 lakh will be given by railways and Rs 2 lakh by state government]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। Jharkhand rail accident: हावड़ा मुंबई मेल एक्सीडेंट में मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान रेलवे की ओर से किया गया है।

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।

इधर राज्य सरकार ने भी आश्रितों को मदद का हाथ बढ़ाया है। रेल हादसे में मारे गए मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से दो- दो लाख रुपए मुआवजा और घायलों के परिजनों को 25- 25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

बन्ना गुप्ता ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेस्क्यू आपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया।

बता दें कि सुबह हावड़ा मुंबई मेल के 18 कोच पटरी से नीचे उतर गए जिनमें से 16 कोच यात्रियों की है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।

राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी और जिसके कारण वैगन ट्रैक पर ही था।

तभी हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

इसे भी पढ़ें

झारखंड रेल हादसा: रेल और जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं