Jharkhand power theft
रांची। झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्यव्यापी सघन छापेमारी अभियान चलाया। 20 और 21 जनवरी 2026 को एक साथ पूरे राज्य में की गई इस कार्रवाई में 1185 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 8401 परिसरों की जांच की गई और 1.92 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
दो दिन में 8401 परिसरों की जांच
JBVNL द्वारा चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जांच की गई। जांच में 1185 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसके बाद संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। निगम ने इन मामलों में कुल 192.34 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया है।
119 विशेष टीमों ने दिया अभियान को अंजाम
यह सघन अभियान महानिरीक्षक (निगरानी एवं सुरक्षा) नरेंद्र कुमार सिंह के अनुमोदन पर मुख्यालय की एपीटी टीम के माध्यम से संचालित किया गया। अभियान के लिए 119 विशेष टीमों का गठन किया गया था। दोनों दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक छापेमारी चली, जिसमें स्थानीय पुलिस बल का भी पूरा सहयोग लिया गया।
हजारीबाग में सबसे ज्यादा केस
अंचलवार आंकड़ों के अनुसार, हजारीबाग में सबसे अधिक 134 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई, रांची में 115 मामले, साहिबगंज में 103 मामले, देवघर और चास में 86-86 मामले सामने आए। विभागीय अधिकारियों ने साफ किया है कि बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी रहेंगे।

