झारखंड में अभी कोई मुख्य सचिव ही नहीं : बाबूलाल [There is no Chief Secretary in Jharkhand right now: Babulal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read


रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि झारखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार 31 अक्टूबर को रिटायर हो गये।

झारखंड सरकार की ओर से इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं करने के कारण राज्य में अभी कोई मुख्य सचिव नहीं है। यह अराजकता की पराकाष्ठा है।

निर्वाचन आयोग से इस पर संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग कीः

बाबूलाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं भी राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं। मुख्यमंत्री के पास कोई भी संचिका मुख्य सचिव के माध्यम से ही भेजी जाती है। असामान्य परिस्थितियों में भी किसी के मुख्यमंत्री पद से हटने पर भी दूसरे किसी के पद ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहने की व्यवस्था है, ताकि एक क्षण के लिये भी राज्य का शासन नेतृत्व विहीन ना रहे।

लेकिन झारखंड में सारी संवैधानिक व्यवस्था को मजाक बनाकर चुनाव कार्य जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील समय में भी राज्य के सबसे महत्वपूर्ण एवं शासन के प्रमुख मुख्य सचिव के पद को खाली रखकर मनमर्जी से शासन चलाने का काम किया जा रहा है।

बाबूलाल ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि वह इस गंभीर विषय का संज्ञान लेकर बिना विलंब कार्रवाई कर राज्य के शासन में संवैधानिक व्यवस्था का सख़्ती से पालन कराये।

इसे भी पढ़ें

आंखों में धूल झोंककर ठगने का काम कोई मुखयमंत्री से सीखे : बाबूलाल मरांडी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं