Somesh Chandra Soren:
घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया। मतगणना के सभी राउंड पूरे होने के बाद से ही सोमेश सोरेन लगातार बढ़त बनाए हुए थे, और अंततः जीत उनके नाम रही।पूरे चुनाव में जेएमएम और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंतिम दौर में जेएमएम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
समर्थकों में खुशी की लहर:
जीत की घोषणा होते ही जेएमएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों, मिठाइयों और नारेबाजी के साथ पूरे घाटशिला में जश्न शुरू हो गया।इस जीत को जेएमएम कार्यकर्ता पार्टी के जनाधार की मजबूती और स्थानीय मुद्दों पर जनता के विश्वास का परिणाम बता रहे हैं। घाटशिला उपचुनाव में मिली यह जीत जेएमएम के लिए राजनीतिक ऊर्जा बढ़ाने वाली साबित हुई है।



