Municipal elections: आज नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

Anjali Kumari
2 Min Read

Municipal elections

रांची। राज्य में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान होने की पूरी संभावना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी आज 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे रातू रोड स्थित निर्वाचन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगी। निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई इस प्रेस वार्ता को नगर निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य में नगर निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान किया जा सकता है। यदि आज चुनाव कार्यक्रम घोषित होता है, तो उसी के साथ राज्यभर में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।

राजनीतिक हलचल तेज

नगर निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। संभावित प्रत्याशियों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं और जमीनी स्तर पर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आचार संहिता लागू होने पर पाबंदियां

चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होने पर सरकार और प्रशासन पर कई तरह की पाबंदियां लागू हो जाएंगी। नई योजनाओं की घोषणा, तबादले और सरकारी फैसलों पर निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी शुरू हो जाएगी।

फिलहाल राज्य की जनता और राजनीतिक दलों की निगाहें आज दोपहर 2 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। इसी प्रेस वार्ता से यह साफ हो जाएगा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव की औपचारिक शुरुआत आज से होती है या नहीं।

Share This Article