मंत्री दीपिका पांडे के नाम पर फर्जी काल कर मांगी जा रही योजनाओं की सूची [List of schemes being sought by making fake calls in the name of Minister Deepika Pandey]

1 Min Read

रांची। मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अज्ञात शख़्स द्वारा, ख़ुद को मेरा निजी सचिव बताकर 2023-24 की योजना की सूची और वितरण की सूची मांगी जा रही है।

हालांकि, यह काम उनके किसी भी सचिव का नहीं है। उन्होंने अपने किसी भी सचिव को ऐसे निर्देश नहीं दिए हैं।

साथ ही लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी इस नंबर से कॉल आए, वह इसे रिपोर्ट करें।

क्या किया है ट्वीट

मंत्री दीपिका पांडे ने ट्वीट किया है कि इन दिनों कुछ लोगों को एक अज्ञात शख़्स द्वारा, ख़ुद को मेरा निजी सचिव बताकर इस अज्ञात नंबर 6909650040 से कॉल किया जा रहा है।

कॉलर लोगों 2023_24 के योजना की सूची और वितरण की सूची मांग रहा है। मेरे किसी भी सचिव को ऐसा कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। जिस किसी को भी कॉल आता है वो इस रिपोर्ट करें।

इसे भी पढ़ें

मंत्री दीपिका पांडेय सड़क दुर्घटना में घायल

Share This Article
Exit mobile version