MNREGA renaming controversy: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ JMM का धरना प्रदर्शन, पाकुड़ में एकदिवसीय आंदोलन

Satish Mehta
2 Min Read

MNREGA renaming controversy

पाकुड़। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन” किए जाने के फैसले के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने जिले में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह धरना पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

धरना प्रदर्शन शहर के बाजार समिति मैदान के पास आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इस कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

JMM नेताओं का कहना है

जेएमएम नेताओं का कहना है कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण जनता के हितों के साथ खिलवाड़ है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार इस फैसले के जरिए मनरेगा की मूल भावना को कमजोर कर रही है।

जेएमएम का कहना है कि मनरेगा ग्रामीण रोजगार की रीढ़ रही है और इसके नाम व स्वरूप में बदलाव से मजदूरों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी केंद्र सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करेगी और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बनाए रखने की आवाज बुलंद करेगी।

Share This Article