Jharkhand Assembly: सरकार करेगी खरसावां शहीदों की पहचान

Anjali Kumari
1 Min Read

Jharkhand Assembly

रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को सदन में खरसावां गोलीकांड को लेकर लंबी बहस छिड़ी। खरसावां विधायक ने खरसावां गोलीकांड को लेकर न्यायिक आयोग गठित करने की मांग की ।शहीदों को लेकर मुकम्मल जानकारी के सवाल पर मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि न्यायिक आयोग ने ओडिशा और बंगाल जाकर जांच की है। जांच कमेटी ने स्वीकार किया कि लाखों लोग उस सभा में शामिल थे, जहां गोलीबारी हुई और सैकड़ो लोग मारे गये। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार एक कमेटी गठित कर शहीदों की पहचान को सामने लाने का प्रयास करेगी। सरकार अपनी प्रक्रिया पूरी कर शहीदों को चिन्हित करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी की गठन करेगी।

Share This Article