हेमंत और कल्पना ने राहुल व खड़गे को किया आमंत्रित [ Hemant and Kalpana invited Rahul and Kharge ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बहुमत लाने वाली इंडिया गठबंधन राज्य में सरकार बनाने वाली है। इसे लेकर 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने वाला है।

इसी बीच कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले। इस दौरान उन्होंने दोनों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया।

इस दौरान इस बात पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड में कांग्रेस कोटे से कितने नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।

जानकारी हो कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की हैं। बता दें कि इस दौरान हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दिया।

इसे भी पढ़ें

हेमंत और कल्पना ने की राष्ट्रपति से मुलाकात [Hemant and Kalpana met the President]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं