गढ़वा : एक घंटा देर से पहुंचे CM, सुरक्षा एजेंसियों को हुआ था ये संदेह [Garhwa: CM arrived one hour late, security agencies had this suspicion]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गढ़वा। जिला के भंडरिया के हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड का क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण एक घंटे देरी से सीएम हेमंत सोरेन का चॉपर आया। दरअसल डाल्टनगंज विधानसभा के गढ़वा जिला के भंडारिया में सीएम हेमंत सोरेन की सभा हो रही है।

इसके लिए एक घंटे बाद कार्यक्रम की अनुमति मिली। क्योंकि सीएम का हेलीकॉप्टर ग्राउंड मेटल डिटेक्टर के रिपोर्ट पर क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण हेमंत सोरेन एक घंटे बाद पहुंचे।

पानी की पाइप बनी वजहः

हेलीपैड ग्राउंड में जांच के दौरान मेटल डिटेक्टर को लोहा की पाइप मिलने के कारण अनुमति नहीं मिल रही थी। दरअसल जहां हेलीपैड बनाया गया था, वहां पानी का पाइप होने की वजह से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था।

लेकिन स्पेशल ब्रांच की टीम ने जांच करने के बाद वहां पहले गड्ढा खोदा तो पानी की पाइप निकली, फिर वहां जांच के बाद कायक्रम में आने की अनुमति मिली। इस मामले में गढ़वा एसपी दीपक पांडे ने बताया कि इन सब बातों की हमें जानकारी नहीं, ऐसा कोई मामला नहीं है।

इसे भी पढ़ें

सीएम हेमंत सोरेन 332 सीएचओ को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं