साहेबगंज डीसी और जेलकर्मी से 11 को होगी पूछताछ
रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में मंगलवार को ईडी ने बिहार के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू पूछताछ की। ईडी के बुलावे पर वह मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक हैं।
बताया जाता है कि पंकज मिश्रा के बाद पप्पू ने ही अवैध खनन की कमान संभाल रखी थी। बताते चलें कि बीते तीन जनवरी को ईडी ने अवैध खनन मामले में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास के अलावा बिहार का ठिकाना भी शामिल था। पप्पू यादव को साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव का करीबी बताया जा रहा है। पप्पू यादव ने पंकज मिश्रा के गिरफ्तार होने के बाद अवैध खनन की कमान संभाली थी।
इडी ने इन्हें भी बुलाया है पूछताछ के लिए
अवैध खनन मामले में ईडी ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को भी बुलाया है। उनसे 11 जनवरी को पूछताछ होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री के करीबी दोस्त विनोद कुमार सिंह को 15 जनवरी और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी के ठिकानों पर ईडी ने तीन जनवरी को एक साथ छापेमारी की थी।
इसे भी पढ़ें












