Youth leader Bhairav Singh: युवा नेता भैरव सिंह जेल से बाहर, समर्थकों में उक्साह

Satish Mehta
1 Min Read
Bhairav Singh

Bhairav Singh

रांची। युवा और हिंदूवादी नेता भैरव सिंह शुक्रवार को जेल से बाहर आ गये। उनके बाहर से आने से समर्थक काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने जमकर आतिशबाजी की।

फिर जैसे ही भैरव सिंह हिंदपीढ़ी स्थित अपने गर पहुंचे, वहां भी बड़ी संख्या में समर्थक जमा हो गये और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि भैरव सिंह एक मामले में रांची सेंट्रल जेल में बंद थे। अदालत से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई संभव हो सकी। घर पहुंचते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

इस दौरान “जय श्रीराम” और “भैरव सिंह जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए गए। आतिशबाजी के कारण कुछ देर के लिए इलाका शोरगुल से भर गया। भैरव सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद अपने समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे कानून और न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और आगे भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे।

Share This Article