दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट [Jharkhand Police alert regarding security arrangements during Durga Puja]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

दस हजार से अधिक जवान तैनात

रांची। दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में शांति व विधि-व्यवस्था बनी रही,और लोगो को किसी भी तरह का दिक्कत न हो। इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट है।

पुलिस के निर्देश के बाद सभी जिलों में दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनात किया गया है। ताकि असामाजिक तत्व पूजा के उत्साह में किसी तरह का बढ़ा न आए। सुरक्षा व्यवस्था में 5030 लाठी बल और 4975 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा रैप की पांच, बीडीएस की टीम और अश्रु गैस की चार कंपनियों की भी तैनाती की गयी है। साथ ही रेंज के डीआईजी के नियंत्रण में 570 जवानों को रिजर्व रखा गया है।

राज्य के अलग-अलग जिले में विशेष शाखा के जवान और अधिकारी भी सादे लिबाज में तैनात किये गये हैं, जो हर संदिग्धों पर नजर रखेंगे।

अगर कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखी, तो वो उस पर तुरंत कार्रवाई के लिए पहल करेंगे।

इसे भी पढ़ें

दुर्गा पूजा पंडालों के पास तैनात करें अतिरिक्त महिला पुलिस बलः हाईकोर्ट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं