Jharkhand para teachers:
रांची। झारखंड सरकार पारा शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। राज्य में आयोजित आकलन परीक्षा को अब Jharkhand Teacher Eligibility Test (JTET) के समकक्ष मानने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में विधि विभाग से राय लेने का निर्णय लिया है। यदि विधिक राय सकारात्मक रही, तो आकलन परीक्षा पास लगभग 45 हजार सहायक अध्यापकों को जेटेट पास शिक्षकों जैसी मान्यता और लाभ मिल सकेगा।
परिषद के अधिकारियों और आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच हाल ही में हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित परीक्षा को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानकों के अनुरूप माना जा सकता है। समतुल्यता मिलने पर इन शिक्षकों को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की नियुक्तियों में भाग लेने की अनुमति मिलेगी, साथ ही उन्हें जेटेट पास शिक्षकों के समान मानदेय भी मिल सकेगा।
राज्य में अब तक दो आकलन परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जबकि तीसरी परीक्षा का प्रावधान भी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह निर्णय राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देगा और वर्षों से लंबित पारा शिक्षकों की मांग को पूरा करेगा।



