Jharkhand municipal elections: झारखंडः नगर निकाय चुनाव 2026 का बजा बिगुल, 23 फरवरी को वोटिंग और 27 को काउंटिंग

Juli Gupta
3 Min Read

Jharkhand municipal elections:

रांची। झारखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने Jharkhand Nagar Nikay Chunav 2026 का चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य की शहरी राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आयोग के शेड्यूल के अनुसार राज्य के सभी नगर निकाय में 23 फरवरी को मतदान होंगे और 27 फरवरी को मतगणना होगी।

सभी 48 नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागूः

चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही आज से राज्य के सभी 48 नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचारसंहिता लागू कर दी गई है। इसके तहत नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में नई घोषणाओं, योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।

4 फरवरी से नामांकन, 6 को नाम वापसीः

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया 4 फरवरी 2026 से शुरू होगी। उम्मीदवार 4 फरवरी से नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 6 फरवरी 2026 को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

7 फरवरी को सिंबल का का आवंटनः

नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 फरवरी 2026 को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही शहरी इलाकों में चुनाव प्रचार पूरी तरह तेज हो जाएगा।

23 फरवरी को मतदान, 27 को मतगणना और नतीजेः

नगर निकाय चुनाव के लिए 23 फरवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा। वोटिंग सुबह से शुरू होगी।
इसके बाद 27 फरवरी 2026 को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बैलेट पेपर से होगा मतदान, चुनाव गैर-दलीय आधार परः

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। चुनाव गैर-दलीय आधार पर होंगे, हालांकि राजनीतिक दल अपने समर्थित उम्मीदवारों के जरिए चुनावी मैदान में सक्रिय रहेंगे।

नगर निगम चुनाव में NOTA का विकल्प नहीः

आयोग ने यह भी साफ किया है कि नगर निगम चुनाव में NOTA (None of the Above) का कोई विकल्प नहीं होगा। मतदाताओं को उपलब्ध उम्मीदवारों में से ही किसी एक को वोट देना होगा।

48 शहरी निकाय, 1087 वार्डों में होगा चुनावः

इस बार झारखंड में 48 शहरी स्थानीय निकायों में चुनाव कराए जाएंगे। इन निकायों में कुल 1087 वार्ड शामिल हैं। रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो और देवघर जैसे बड़े शहरों के चुनाव पर पूरे राज्य की नजर रहेगी।

शहरी विकास की दिशा तय करेगा यह चुनावः

स्वच्छता, पेयजल, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों का चयन इसी चुनाव के जरिए होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में झारखंड के शहरों में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने की उम्मीद है।

Share This Article