Netaji Subhash Medical College: झारखंड को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, जनवरी में होगा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

Anjali Kumari
2 Min Read

Netaji Subhash Medical College

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन आगामी जनवरी माह में किया जाएगा। इसे लेकर कॉलेज के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक रूप से उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था

मुलाकात के दौरान मेडिकल कॉलेज की तैयारियों, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। चेयरमैन ने बताया कि कॉलेज में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, अनुभवी डॉक्टरों की टीम और उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध

कॉलेज के शुरू होने से कोल्हान क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी, जबकि आम मरीजों को भी रियायती दरों पर उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही, मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान झारखंड को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे।

Share This Article