Jharkhand liquor policy: खुदरा दुकानदारों को मिल सकती है 10 दिन की राहत

Anjali Kumari
2 Min Read

Jharkhand liquor policy

रांची। झारखंड सरकार ने झारखंड में शराब उठाव (स्टॉक लेने) की समय-सीमा में बदलाव की तैयारी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग खुदरा शराब दुकानदारों को 10 दिन का अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है। विभाग जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर सकता है।

प्रस्ताव के अनुसार

वर्तमान व्यवस्था के तहत दुकानदारों को माह के अंत में ही अगले महीने के बिक्री कोटे का उठाव करना होता है। लंबे समय से कारोबारी इस नियम में बदलाव की मांग कर रहे थे। प्रस्ताव के अनुसार, नया प्रावधान लागू होने पर दुकानदार माह की 10 तारीख तक शराब का उठाव कर सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक दबाव से राहत मिलेगी।

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि कारोबारियों की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा, अगले वित्तीय वर्ष के लिए तय न्यूनतम राजस्व लक्ष्य में 10% बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। शराब कारोबारियों ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस बढ़ोतरी पर पुनर्विचार की मांग की है।

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने राज्य में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्यों से अधिक होने का मुद्दा भी उठाया है। संघ के महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल के अनुसार, ऊंची कीमतों के कारण बिक्री प्रभावित हो रही है, इसलिए सरकार से कीमतों में कमी पर विचार करने की मांग की गई है।

Share This Article