झारखंड लैंड स्कैम: पूर्व CM हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की पेशी, न्यायिक हिरासत बढ़ी [Jharkhand Land Scam: Appearance of former CM Hemant Soren and other accused, judicial custody increased]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

अब इस दिन होगी सुनवाई

रांची। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई।

अदालत ने सुनवाई के बाद सभी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। अब सभी आरोपियों की पेशी 11 जुलाई को होगी।

जिन लोगों की कोर्ट में पेशी हुई उनमें निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आदि थे।

जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन हैं गिरफ्तार

31 जनवरी की रात को ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर बड़गांईं अंचल भूमि को अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप है।

हालांकि पूर्व सीएम लगातार कहते रहे हैं कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप राजनीति से प्रेरित है।

उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में यहां तक कहा था कि अगर मेरे नाम कोई जमीन हुई, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। राजनीति क्या मैं झारखंड ही छोड़ दूंगा।

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा था कि ईडी के पास हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने का कोई आधार नहीं है।

राजनीति से प्रेरित होकर उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है। जांच एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।

जबकि दूसरी तरफ ईडी के वकील ने उनके जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया था। उनका कहना था कि हेमंत सोरेन प्रभावशाली व्यक्ति है।

अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन की बढ़ी न्यायिक हिरासत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं