रांची: रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से झारखंड के पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड्स 2024 की घोषणा की है। इस पहल के तहत राज्य भर के पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस अवार्ड समारोह के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, सोनाली दास, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, पूर्व आईएएस अधिकारी रणेन्द्र, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा और ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल हैं। समिति ने रविवार को बैठक कर चयन प्रक्रिया और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस आयोजन के तहत तीन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड – ₹31,000, शॉल और मोमेंटो।
- बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड – ₹21,000, शॉल और मोमेंटो।
- बेस्ट फोटोग्राफी अवार्ड – ₹21,000, शॉल और मोमेंटो।
आवेदन की प्रक्रिया
पत्रकार 15 जनवरी 2025 तक इन तीनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का फॉर्म रांची प्रेस क्लब की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या सीधे प्रेस क्लब से प्राप्त किया जा सकता है। विधिवत भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ रांची प्रेस क्लब में जमा करना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने इस पहल को सराहते हुए कहा, “पत्रकारों का सम्मान समाज का सम्मान है। झारखंड बनने के बाद यह पहली बार है कि प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट ने पत्रकारों को इस तरह सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह पहल पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस आयोजन से झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में नए उत्साह का संचार होगा और पत्रकारों की कड़ी मेहनत को सराहा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की राजभवन में राज्यपाल से मुलाक़ात