Jharkhand board exams 2026:
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। परिषद के कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस वर्ष राज्यभर से करीब 7 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 4 लाख से अधिक मैट्रिक और 3 लाख से ज्यादा इंटर के परीक्षार्थी हैं।
एक पाली में होगी परीक्षा
JAC मैट्रिक की लिखित परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। परिषद का कहना है कि यह व्यवस्था छात्रों को बेहतर तरीके से प्रश्न समझने में मदद करेगी।
परीक्षा पैटर्न और मूल्यांकन
इस बार भी परीक्षा प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगी और अलग से OMR शीट नहीं दी जाएगी। अंकों का वितरण 30 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न, 50 प्रतिशत लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 20 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल के लिए तय किया गया है। प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगी।
एडमिट कार्ड जारी
JAC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन्हें केवल स्कूल प्रबंधन द्वारा ही आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश पत्र पर दर्ज सभी जानकारियों की जांच जरूर करें।
प्रशासनिक तैयारी पूरी
परिषद के अनुसार परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण बनाने के लिए करीब 2000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शिक्षकों की सलाह
शिक्षकों ने छात्रों को अंतिम दिनों में संतुलित रिवीजन, मॉडल पेपर अभ्यास और मानसिक शांति बनाए रखने की सलाह दी है। परिषद का कहना है कि अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी छात्रों की है, जो सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं।
