रांची। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने हेमंत सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं की मंइयां सम्मान योजना की राशि रोके जाने पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि “यह सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है।” आरोप लगाया कि यह केवल एक झूठा वादा था कि सभी महिलाओं को मंइयां सम्मान की राशि मिलेगी, जो सत्ता में आने के लिए किया गया था।
इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है। राफिया ने कहा, “महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के हक को कुचला है। मंइयां सम्मान के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए न तो हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हैं, ना ही वेबसाइट, और इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय, सरकार केवल लोगों को ठगने में व्यस्त है।
महिलाओं के अधिकारों को दबाया जा रहाः
उन्होंने कहा, “वहीं दूसरी तरफ़ सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों को दबाया जा रहा है। यह सरकार महिलाओं को न तो न्याय दिला पा रही है, न शिक्षा और न ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है। इसलिए अब तक न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही धरातल पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक भी योजना उतारी गई है, चाहे वह 2000 रुपये चूल्हा खर्च हो, 2500 रुपये विधवा-वृद्धा पेंशन हो या बेटियों की मुफ्त शिक्षा से लेकर महिला बैंक हो।”
इसे भी पढ़ें