Jharkhand government: झारखंड सरकार ने संविदा पर 126 डॉक्टरों को दी नई जिम्मेदारी

Juli Gupta
2 Min Read

Jharkhand government:

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के लिए संविदा पर 126 डॉक्टरों की नियुक्ति की है। मंगलवार को रांची के लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नवनियुक्त डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

यह नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत वेडिंग मॉडल प्रक्रिया से की गई है, जिसमें डॉक्टरों ने अपने वेतन का निर्धारण फाइनेंशियल बिडिंग के माध्यम से स्वयं किया। कुल 219 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिनमें से प्रथम चरण में 126 पदों पर नियुक्ति हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा

कार्यक्रम में अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिए चार अहम बिंदु हैं — डॉक्टरों की संख्या को मरीजों की सुविधा के अनुसार बढ़ाना, अस्पतालों का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे ICU बेड, जनरल बेड और ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध कराना, सिविल सर्जन और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को वित्तीय अधिकार प्रदान करना, और अस्पतालों में जरूरी सामग्रियों की त्वरित उपलब्धता। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर तेजी से काम चल रहा है।

झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था

मंत्री ने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह बदलने का सपना बताया और पिछले छह महीनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने का जिक्र किया। उन्होंने निजी अस्पतालों की मनमानी पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया, खासकर मरीजों की मौत के बाद उनके शव को पैसे के लिए रोके जाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए। अंत में, डॉ. इरफान अंसारी ने नए डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे उम्मीद जताई कि वे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, विश्वसनीय और जनता के लिए बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं