Jharkhand govt Rs 10k scheme: झारखंड की बेटियां भी बनेंगी उद्यमी, मिलेंगे 10-10 हजार

Anjali Kumari
2 Min Read

Jharkhand govt Rs 10k scheme

पलामू। बिहार की तर्ज पर झारखंड की बेटियां भी उद्यमी बनेंगी। इसके लिए बिहार की तरह उन्हें भी 10-10 हजार रुपये मिलेंगे। यह पैसा झारखंड सरकार राज्य की महिलाओं को आगे बढ़ने और स्व रोजगार स्थापित करने के लिए देगी। यह घोषणा राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने की है। पलामू में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड की बेटियों पर भी मेहरबानी करने की बात दुहरायी।

प्री बजट मीटिंग में उठा चुके मामला

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की प्री बजट मीटिंग में वह शामिल हुए थे। उसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने झारखंड की मांग रखी थी। उनसे कहा था कि जिस तरह बिहार में बेटियों को विधानसभा चुनाव के समय 10-10 हजार रुपए दिए गए। उसी तरह झारखंड की बेटियों को भी 10-10 हजार रुपए दिए जाने चाहिए। केंद्र सरकार इसके लिए बजट प्रावधान करे। झारखंड सरकार को राशि उपलब्ध कराए।

पूरे देश की बेटियां एक

राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पूरे देश की बेटियां एक है। केंद्र सरकार को देश की सभी बेटियों के साथ समान व्यवहार और सहायता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार 18-50 वर्ष उम्र वर्ग की महिलाओं और बेटियों को अपने कोष से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रति माह 2500-2500 रुपए की राशि दे रही है। लेकिन, यह नाकाफी है। इसलिए केंद्र सरकार को झारखंड की बेटियों को भी स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए उपब्ध कराना चाहिए।

Share This Article