Firing in Khunti: खूंटी में घर के बाहर आग ताप रहे युवक की गोली मारकर हत्या

1 Min Read

Firing in Khunti:

खूंटी। रांची के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के गुयु गांव में सोमवार सुबह 25 वर्षीय रोहित तिग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, रोहित सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने घर पर था, तभी उसके दो दोस्तों ने उसे घर से बाहर बुलाया। इसके बाद तीनों घर के बाहर आग जला कर आग ताप रहे थे, तभी पीछे से आए अज्ञात अपराधी ने रोहित पर गोली चला दी। गोली लगते ही रोहित गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

रोहित के परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में भय और शोक का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version