White Ertiga in Gumla:
गुमला। गुमला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी के एक नेटवर्क पर बड़ा वार किया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक और एक युवती सफेद रंग की अर्टिगा कार से डाल्टनगंज (पलामू) से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला में बेचने आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद बिशनपुर थाना क्षेत्र में थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद:
चेकिंग के दौरान संदिग्ध अर्टिगा कार को रोका गया और तलाशी में शिव कुमार साहू, रोजामत अंसारी, दीपक चीक बड़ाईक और वर्षा रानी भगत पकड़े गए। उनके पास से 85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके अलावा अर्टिगा वाहन, चार मोबाइल फोन और 6100 रुपये नकद भी जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब 4.60 लाख रुपये है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ गुमला पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

