Uttam Jewellers robbery:
रांची। रांची के बेड़ो में उत्तम ज्वेलर्स में चोरी हुई है। यहां चोर नाइट गांर्ड को बंधक को बंधक बनाकर जेवरात चोरी कर निकल गये। बेड़ो बाजार स्थित उत्तम ज्वेलर्स में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर लिये। पहले चोरों ने दुकान की सुरक्षा में तैनात नाइट गार्ड को बंधक बना कर उसके हाथ-पैर बांध दिए। देर रात चोर दुकान के पीछे से घुसे और शटर तोड़कर अंदर दाख़िल हुए। चोरी की वारदात इतनी सुनियोजित थी कि आसपास किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत लाखों में बताई जा रही है। ये घटना तड़के 3.30 बजे की है।



