Naxal groups clash: नक्सलियों के 2 गुट भिड़े, 2 की मौत, 3 घायलआधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका

Satish Mehta
3 Min Read

Naxal groups clash

चतरा। चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित गेंदरा गांव में रविवार आधी रात नक्सलियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। वर्चस्व को लेकर हुई इस हिंसक झड़प में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना रविवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। अचानक हुई फायरिंग और गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए।

घर पर हमला करने पहुंचे थे हमलावरः

पुलिस के अनुसार, लावालौंग निवासी धीरेन्द्र गंझू और चूरामन गंझू अपने समर्थकों के साथ गेंदरा गांव में श्याम गंझू के घर पर हमला करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी रंजिश और वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।

जैसे ही हमलावरों ने हमला किया, दूसरे पक्ष ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें हमलावर धीरेन्द्र गंझू और चूरामन गंझू को गोली लग गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एनआईए आरोपी श्याम भोक्ता समेत तीन घायलः

इस संधर्ष में दूसरे पक्ष से श्याम गंझू उर्फ श्याम भोक्ता, उनकी पत्नी और उनके साले गोपाल गंझू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है।

घायल श्याम भोक्ता एनआईए का आरोपी रह चुका है और उसका नाम कई संगीन मामलों में सामने आ चुका है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पूर्व नक्सलियों का आपसी विवाद, सर्च ऑपरेशन तेजः

चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि यह घटना पूर्व नक्सलियों के बीच आपसी विवाद का परिणाम है। मारे गए धीरेन्द्र गंझू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पक्ष पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TSPC) से जुड़े रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आधी रात को हुए इस खूनी संघर्ष की असल वजह क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल था।

Share This Article