Sujit Sinha:
रांची। रांची पुलिस को अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। चुटिया थाना क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधी शेरा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। देर रात एसएसपी राकेश रंजन को गोपनीय सूचना मिली थी कि गिरोह का एक सदस्य हथियार लेकर स्कूटी से चुटिया इलाके में घूम रहा है। सूचना के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और पावर हाउस रोड पर एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।
पिस्टल और जिंदा गोली बरामद:
चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी को रोककर जांच की गई, जिसमें अपराधी के पास से पिस्टल और जिंदा गोली बरामद हुई। चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर और पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान शेरा के रूप में हुई है, जो पिछले महीने डोरंडा गोलीबारी में शामिल था और तब से पुलिस के लिए वांछित था। फिलहाल पुलिस शेरा से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि गिरोह की गतिविधियों से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।



