Palamu superstition murder
पलामू। झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या करवा दी। 26 दिसंबर को पुलिस ने पच्चू मोची नामक बुजुर्ग का शव बरामद किया था। उनके गले पर धारदार हथियार से चोटें थीं।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, तीन महीने पहले पच्चू मोची के 4500 रुपए गुम हो गए थे। इसके बाद उन्होंने घर के कुल देवता को कबाड़ में फेंक दिया। इस बात को लेकर बेटे गुड्डू मोची और धनंजय मोची ने हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए सुपारी 40 हजार रुपये तय हुई थी। हत्या के दिन आरोपियों ने गांव में मौका पाकर पच्चू मोची का गला काट दिया।
अन्य 4 गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बेटे गुड्डू मोची, धनंजय मोची, धनंजय के साले सत्येंद्र कुमार और सत्येंद्र के साले मुनेश्वर कुमार रवि को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी करीब 20 वर्ष के हैं। हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जिसे पुलिस ने उनके मोबाइल से बरामद किया है। पुलिस अनुसंधान टीम में लेस्लीगंज थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी शामिल हैं। परिवार ने पुलिस के दबाव के बाद एफआईआर दर्ज कराई।

