Sindri shops robbed: सिंदरी के शहरपुरा बाजार में एक ही रात 12 दुकानों में चोरी, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

Anjali Kumari
2 Min Read

Sindri shops robbed

धनबाद। सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा बाजार में रात चोरों ने एक साथ 12 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक ही रात हुई इस बड़ी घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार चोर कैश बॉक्स से करीब 12 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। सिंदरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक साथ 12 दुकानों में चोरी

चोरी की घटना में शंकर गुप्ता के शांति क्लोथ स्टोर से छह हजार रुपये, सुरेश मंडल की कपड़ा दुकान से 40 हजार रुपये, शिव कुमार के भाई कलेक्शन से 10 हजार रुपये, हरेंद्र प्रसाद के भारत कुटीर उद्योग से दो हजार रुपये नकद व सामान, मधुसूदन सिंह की कपड़ा दुकान से 25 हजार रुपये, राकेश कुमार की यूनिक स्टाइल गारमेंट से 10 हजार रुपये, उमेश प्रसाद के किरण वस्त्रालय से 65 हजार रुपये, जीवन प्रसाद की ज्वेलरी दुकान से 15 हजार रुपये, अब्दुल कादिर की टेलरिंग शॉप से तीन हजार रुपये और मदन वस्त्रालय से 12 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान की चोरी की गई है। चोरों ने दो अन्य दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

घटना के बाद सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने पुलिस से अविलंब चोरी की घटना का खुलासा करने, इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और टाइगर फोर्स की तैनाती की मांग की है। वहीं भाजपा नेत्री तारा देवी, सीपीएम के जिला सचिव विकास ठाकुर और गौतम प्रसाद ने भी चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंदरी विधायक चंद्र देव महतो ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने और सिंदरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Share This Article