Rape in Jamshedpur: बिरसानगर में स्कूल वैन चालक ने पांच वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

Anjali Kumari
2 Min Read

Rape in Jamshedpur

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल वैन चालक पर पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

स्कूल लाने-ले जाने के दौरान वारदात का आरोप

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मन्नू उर्फ मनोज कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टेल्को कॉलोनी के राधिका नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि आरोपी काफी समय से बच्ची को स्कूल लाने-ले जाने का काम करता था, जिस पर परिवार को भरोसा था। मंगलवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद बच्ची को घर छोड़ते समय वैन के अंदर ही आरोपी ने कथित तौर पर वारदात को अंजाम दिया। शाम को घर पहुंचने पर बच्ची की हालत देखकर परिजन घबरा गए। पूछताछ करने पर बच्ची ने रोते हुए पूरी बात बताई।

मेडिकल जांच में पुष्टि, पॉक्सो एक्ट के तहत केस

घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस ने बच्ची को सदर अस्पताल भेजा, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

आरोपी फरार, पुलिस की छापेमारी जारी

घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। देर रात तक लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article