Vinay Chaubey:
हजारीबाग। हजारीबाग भूमि घोटाले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने मंगलवार को रांची से रिटायर IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है मामला ?
यह मामला 2005-2007 के बीच का है, जब हजारीबाग में खासमहल की भूमि के फर्जी कागजात तैयार कर अवैध लाभ पहुंचाने का आरोप है। एसीबी की जांच में सामने आया कि इस घोटाले में कई निजी व्यक्तियों को फायदा पहुंचाया गया। करीब 18 साल बाद एसीबी ने इस मामले में FIR दर्ज की है।
IAS विनय चौबे
इससे पहले, इसी घोटाले में IAS विनय चौबे को भी गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल होटवार जेल में बंद हैं। विनय चौबे, 2005-2007 के दौरान हजारीबाग के उपायुक्त (DC) थे, जबकि विनोद चंद्र झा समाज कल्याण अधिकारी और खासमहल के प्रभारी थे।अब विनय चौबे की जमानत याचिका पर 28 अगस्त को हजारीबाग एसीबी कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां कोर्ट ने एसीबी को केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें



