SNMMCH baby theft
धनबाद। SNMMCH से चोरी हुए नवजात को धनबाद पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है। बच्चा सुरक्षित है और उसे उसकी मां को सौंप दिया गया है। पुलिस अब आसपास की कुछ महिलाओं से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि मामला बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
गायनी वार्ड से हुई थी चोरीः
25 दिसंबर को टुंडी के मुनियाडीह थाना क्षेत्र के शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी का SNMMCH अस्पताल में बेटा हुआ। 27 दिसंबर की रात 8 बजे अस्पताल के गायनी वार्ड से नवजात बच्चा चोरी हो गया। एक महिला, जो नर्स बनकर आई थी, बच्चे को जांच कराने के बहाने अपने साथ ले गई।
काफी देर तक बच्चा वापस नहीं लाया गया। परिजन बार-बार बच्चे की मांग करते रहे। 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक महिला गोद में नवजात को ले जा रही थी।
पुलिस ने दिखायी तेजीः
सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच के बाद नवजात बच्चा भूली से बरामद किया गया। डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि कुछ महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामला बच्चा चोर गिरोह से जुड़ा है या नहीं। मामले में गिरफ्तारी के बारे में पुलिस ने अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

