Smuggler arrested in Palamu
पलामू। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंड़वा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने माधुरी जंगल क्षेत्र से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुमताज खान के रूप में हुई है, जो गढ़वा जिले का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, आरोपी पंड़वा और डालटनगंज क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी और बिक्री में संलिप्त था। 1 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दौरान माधुरी जंगल में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस ने घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। विधिवत तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ढेले के रूप में 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर, पोको कंपनी का एक पीले रंग का मोबाइल फोन और 1200 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पंड़वा थाना लाया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

