Smuggling busted in Palamu: पलामू में अफीम तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Anjali Kumari
1 Min Read

Smuggling busted in Palamu

पलामू। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1.114 किलो अफीम जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस को 5 जनवरी को सूचना मिली थी कि ग्राम चक में अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ, लेस्लीगंज के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी में भारी मात्रा में अफीम बरामद

छापेमारी के दौरान ग्राम चक निवासी उमाशंकर कुमार और उनके रिश्तेदार राहुल कुमार को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उमाशंकर के घर से करीब 1.114 किलो अफीम बरामद हुई। इसके अलावा, दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने अवैध मादक पदार्थ की खरीद और बिक्री में संलिप्तता स्वीकार की है।

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(b)/29 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी विक्की कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article