Journalists attacked in Ranchi
रांची। रांची के सदर थाना क्षेत्र में कोकर सुभाष चौक के पास बीते देर रात छिनतई और मार पीट की एक गंभीर घटना सामने आई। दैनिक जागरण Inext के दो मीडिया कर्मी कार्यालय से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो असामाजिक तत्वों ने उनसे छिनतई के इरादे से हमला कर दिया। अचानक हुई वारदात से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
Contents
स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ा
घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

