Liquor factory busted:
हजारीबाग। झारखंड में एक नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया हैय़ यह फैक्ट्री गिरिडीह और हजारीबाग जिले की सीमा पर स्थित चलपनिया और आठमाइल इलाके में चल रही थी। रांची उत्पाद विभाग के आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवैध फैक्ट्री से 4000 लीटर स्पिरिट और बड़ी संख्या में नकली होलग्राम जब्त किये गये हैं।
ऐसे हुआ खुलासाः
रांची उत्पाद विभाग के इंटेलिजेंस विंग को यहां से बड़े पैमाने पर नकली शराब निर्माण और सप्लाई सूचना मिल रही थीं। जांच में खुलासा हुआ कि इसमें झारखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के नकली होलोग्राम का इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां से तैयार शराब की तस्करी बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों में की जा रही थी।
करीब 80 लाख का माल जब्तः
यह छापेमारी कृष्णा साव के घर में की गई, जहां भारी मात्रा में तैयार शराब के साथ लगभग 4000 लीटर स्पिरिट, शराब निर्माण उपकरण और नकली होलोग्राम बरामद किए गए हैं। जब्त शराब और स्पिरिट की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

