Kidnapping in Koderma Junction: कोडरमा जंक्शन पर नशीला लड्डू खिलाकर 10 माह के बच्चे का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

Anjali Kumari
2 Min Read

Kidnapping in Koderma Junction

कोडरमा। कोडरमा जंक्शन पर ट्रेन यात्रा के दौरान एक बच्चे के अपहरण का गंभीर मामला सामने आया है। अलीगढ़ से कोडरमा आ रही एक महिला को नशीला लड्डू खिलाकर उसके 10 माह के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर मिर्जापुर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और रेलवे पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

क्या है मामला?

पीड़िता मुन्नी अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति मो. राजू के घर अलीगढ़ से अपने 10 माह के बेटे इब्राहिम को लेकर अकेले यात्रा कर रही थी। उसे कोडरमा जंक्शन पर उतरकर गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहरा बिहरा स्थित अपने मायके जाना था। यात्रा के दौरान ट्रेन में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे लड्डू दिया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। जब ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची और महिला को होश आया, तो उसका बच्चा उसके पास नहीं था। इसके बाद उसने तत्काल मिर्जापुर जीआरपी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस जांच शुरू

रेलवे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही ट्रेन में मौजूद सहयात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस घटना के पीछे मानव तस्करी गिरोह या ट्रेन में सक्रिय नशाखुरानी गैंग का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मिर्जापुर क्षेत्र में बच्चों के अपहरण से जुड़े मामलों में मानव तस्करों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।

जीआरपी ने विशेष जांच टीम का गठन किया है और संभावित रूट व संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चे की बरामदगी और आरोपियों की पहचान से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।

Share This Article