Wife Murder Contract Case:
गोड्डा। गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में महिला पर गोली चलाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें श्याम कुमार साह, सुबोध कुमार साह और मो. आरिफ शामिल हैं। तीनों आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। मामले का खुलासा गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
एसपी मुकेश कुमार ने क्या कहा?
एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे महिला के पति की साजिश थी। आरोपी पति बिहार में ज्यूडिशियल जज के पद पर कार्यरत है। उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। यह वारदात 17 जनवरी 2026 की शाम को अंजाम दी गई थी। घायल महिला वंदना कुमारी (35) गोड्डा से बाइक पर आ रही थीं, तभी गांधीग्राम चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल महिला मूल रूप से बिहार के कहलगांव, भागलपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में हनवारा थाना क्षेत्र में रह रही थीं। इस मामले में घायल महिला के फर्दबयान के आधार पर पथरगामा थाना में कांड संख्या 13/26, दिनांक 18 जनवरी 2026 को चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एक विशेष जांच टीम हुआ गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। SIT ने तकनीकी, भौतिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पति-पत्नी के बीच गोड्डा सिविल कोर्ट में मामला चल रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए पति ने पत्नी की हत्या की योजना बनाई।
पुलिस का क्या है कहना?
पुलिस ने मामले से जुड़े कई अहम सबूत भी बरामद किए हैं। इनमें घटनास्थल से गोली का अगला हिस्सा, घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक, एक देशी कट्टा, तीन हेलमेट और तीन मास्क शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस कांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

