JLKM leader murdered in Ghatshila
पूर्वी सिंहभूम, एजेंसियां। घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ता तारापद महतो (41) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना खड़िया कॉलोनी गांव के पास एनएच-18 के किनारे स्थित एक सीएसी (कॉमन सर्विस सेंटर) के अंदर हुई। मृतक उल्दा पंचायत की उपमुखिया आशा रानी महतो के पति थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकर संक्रांति को देखते हुए सीएससी में पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा सीएससी के अंदर घुसा और सामने से तारापद महतो पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव का पंचनामा करने से रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
गालूडीह थाना पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, तारापद महतो हाल ही में विधानसभा उपचुनाव के दौरान जेएलकेएम में शामिल हुए थे। चुनाव के बाद उनका एक स्थानीय नेता से विवाद भी सामने आया था, हालांकि हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

