Jharkhand liquor scam:
रांची। झारखंड शराब घोटाले मामले में एसीबी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने तत्कालीन उत्पाद आयुक्त और वर्तमान में रामगढ़ डीसी पदस्थ फैज अक अहमद को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले इस मामले में आईएएस मुकेश कुमार और मनोज कुमार से भी पूछताछ हो चुकी है।
13 लोगों के खिलाफ एफआईआर:
इस घोटाले में एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में आरोप है कि दो प्लेसमेंट एजेंसियों की फर्जी बैंक गारंटी की जांच अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, जिससे 38.44 करोड़ रुपए का घोटाला संभव हुआ।
बैंक गारंटी पर संबंधित बैंक ने स्पष्ट किया कि यह न तो बैंक द्वारा जारी की गई थी और न ही इसके लेटर हेड या सिग्नेचर बैंक से संबंधित थे। इसके बावजूद इन एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नियमानुसार रिकवरी न होने के कारण मेसर्स विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर मार्च 2025 तक 12.98 करोड़ और मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर 25.46 करोड़ रुपए की देनदारी दर्ज हुई है।



