Jamshedpur liquor mafia attack: जमशेदपुर में शराब माफिया का हमला, विरोध करने वाले परिवार के चार सदस्य घायल

2 Min Read

Jamshedpur liquor mafia attack:

जमशेदपुर। जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के झोलागौड़ा स्थित लटकूगोड़ा इलाके में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ विरोध करने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को हमला झेलना पड़ा। यह घटना इलाके में दहशत और आक्रोश का कारण बनी है।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार, टिंकू, श्याम, श्याम की पत्नी और उनकी मां इलाके में चल रही अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पहुंचे थे। आरोप है कि शराब माफिया ने पहले से ही 10 से 15 युवकों को बुला रखा था। विरोध होते ही सभी ने मिलकर चारों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-चित्कार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायलों को बचाया। घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुमकागोड़ा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है और इसका विरोध करने वालों के साथ पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। घायल महिला ने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस को शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस पर शराब माफिया से मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अवैध शराब कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि अवैध शराब की बिक्री और इससे जुड़ी हिंसा अब भी गंभीर समस्या बनी हुई है।

Share This Article
Exit mobile version