Firing in Jamshedpur
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र से सोमवार रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। खड़िकालोनी स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में अपराधियों ने घुसकर उपमुखिया आशा रानी महतो के पति तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, पुतरू गांव निवासी तारापद महतो पिछले दो वर्षों से खड़िकालोनी में प्रज्ञा केंद्र का संचालन कर रहे थे। सोमवार की रात करीब आठ बजे मकर संक्रांति को देखते हुए केंद्र पर ग्रामीण महिलाओं की भारी भीड़ ऑनलाइन पैसे की निकासी के लिए जुटी हुई थी। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले तारापद महतो के नाम की पुष्टि की और फिर पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने उन्हें दो गोलियां मारीं, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। अचानक हुई इस गोलीबारी से प्रज्ञा केंद्र में मौजूद महिलाओं और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल तारापद महतो को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना गालूडीह थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।
इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

